दीपक सारस्वत: समाज सेवा की मिसाल, फिल्मों के साथ-साथ संवार रहे हैं जरूरतमंदों की तकदीर

मनोरंजन जगत की चकाचौंध से दूर, फिल्म निर्माता और समाजसेवी दीपक सारस्वत ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक ऐसी लकीर खींच दी है, जो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। दीपक सारस्वत केवल फिल्मों के निर्माता ही नहीं हैं, बल्कि वे उन ‘उम्मीदों के निर्माता’ भी हैं जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बेहतर जीवन का सपना दिखाते हैं।

7 साल, एक संकल्प और अटूट सेवा भाव

​पिछले 7 वर्षों से दीपक सारस्वत ने अपने जन्मदिन को व्यक्तिगत जश्न के बजाय ‘परोपकार का उत्सव’ बना दिया है। हर साल लाखों रुपये की मदद और निरंतर जमीनी सेवा के माध्यम से उन्होंने हजारों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है।

पिछले 5 वर्षों का सेवा रिकॉर्ड: एक नज़र में

​दीपक सारस्वत के सेवा कार्यों का सफर हर साल नए आयाम स्थापित कर रहा है।

पिछले 5 वर्षों का उनका रिकॉर्ड उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है:

*  2021 – भीषण ठंड के बीच 500 बेसहारा लोगों को कपड़े और कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।

*  2022 – एड्स पीड़ित मासूम बच्चों को अपनी बहन मानकर उनकी सेवा की और समाज को संवेदनशीलता का संदेश दिया।

*  2023 – जन्मदिन को ‘जन्म सप्ताह’ के रूप में मनाया और 7 दिनों के भीतर जरूरतमंदों को ₹1 लाख की आर्थिक मदद दी।

*  2024 – पूरा सप्ताह सड़क किनारे रहने वाले लोगों के बीच बिताया, उन्हें मिठाई, कपड़े और कंबल वितरित किए।

*  2025 – इस वर्ष गाजियाबाद स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा, उनके साथ समय बिताकर और बड़े स्तर पर अनुदान देकर अपना जन्मदिन समर्पित किया।

गरीबों की बुलंद आवाज

​दीपक सारस्वत का मानना है कि ईश्वर ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसका एक अंश समाज के उन लोगों के पास जाना चाहिए जिन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इसी सोच के कारण आज वे गरीबों और जरूरतमंदों की सबसे मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं।

प्रेरणा का स्रोत बना व्यक्तित्व

​सिनेमा की दुनिया में सक्रिय रहते हुए भी दीपक ने कभी अपनी जड़ों को नहीं भुलाया। उनके इस निरंतर प्रयास ने न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया है। उनके जन्मदिन पर होने वाले ये सेवा कार्य अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुके हैं।

​”दीपक सारस्वत का यह निस्वार्थ सेवा भाव यह सिखाता है कि उत्सव का असली आनंद दूसरों के दुख दूर करने में ही निहित है।”

 

दीपक सारस्वत: समाज सेवा की मिसाल, फिल्मों के साथ-साथ संवार रहे हैं जरूरतमंदों की तकदीर

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

मुंबई में स्टार प्लस और कलर्स जैसे बड़े चैनलों में पर्दे के पीछे काम करने वाले इस व्यक्ति ने सोचा भी ना होगा, कि एक दिन उन्हें कलाकारों से भी ज्यादा पहचान मिलेगी  l हम बात कर रहे हैँ, लोगों की मदद करने वाले, गरीब और असहाय लोगों के शुभचिंतक कहे जाने वाले – दीपक सारस्वत की l

दीपक कई असाधारण प्रतिभाओं के मालिक हैं l वे मुंबई में एक दशक से लेखक निर्देशन और प्रोडक्शन का कार्य करते आए हैं l कुछ यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं, जिन्हें  उनकी आय का स्रोत भी कहा जा सकता है l दीपक एक सफल बिजनेसमैन रहे हैं, कई स्टार्टअप कंपनियों के जनक भी कहे जाते हैं l नमस्कार वैलनेस नाम से फार्मा कंपनी, नमस्कार प्रोडक्शन उनका आंतरिक प्रोडक्शन हाउस, नमस्कार चैरिटी NGO, नमस्कार इवेंट और नमस्कार भारत pvt ltd जैसी कंपनी है उनके नाम है l

इतना ही नहीं दीपक सारस्वत पॉडकास्ट चैनल के मालिक है जिसका नाम ‘भारत पॉडकास्ट’ है l गरीब विधवाओं और पीड़ितों के लिए भी उन्होंने कई सारे आय के स्रोत खोले हैं, जिनमें कई महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग कार्यरत हैं l

दीपक सारस्वत, अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों और अपने मदद के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरस होते हैं, जिन्हें लाखों करोड़ लोग देखते हैं l

अपने सिनेमा करियर में भी दीपक सरस्वाने कई टीवी सीरियल और बड़े कमर्शियल ऐड का निर्माण किया l जिसमें गुड नाइट, किनली, अंबुजा सीमेंट, आदित्य बिड़ला प्रोडक्ट्स और एयरटेल जैसे कमर्शियल ऐड शामिल है l

दीपक सारस्वत एक धाराप्रवाह वक्ता है, जो बड़े-बड़े इवेंट्स और कार्यक्रमों मैं जनता को एकटक देखने और सुनने पर विवश कर देते हैं l कई इलेक्शन और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें देखा गया है l

पिछली दिवाली दीपक सारस्वत ने  टीम के साथ करीब 500 लोगों को कपड़े और मिठाई बाँटी थी, इसबार दो कदम आगे कार्य करते हुए, सारस्वत ने 100 असहाय लोगों को – मिठाई, चांदी की गणेश की प्रतिमा, और सोने की परत चढ़े सिक्के बांटने का वीडियो डाला l हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कोई उन्हें गरीबों का रक्षक और मसीहा कह रहा है l

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत, सामाजिक स्तर पर एक सम्मानित छवि रखते हैं, वे दावा करते हैं कि- 7 सालों से निरंतर वे सेवाकार्य करते आ रहे हैं, बिना किसी इलेक्शन और हीरो बनने की इच्छा से, इसी तरह से समाज और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे l

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

 

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

दिल्ली, ललित शांडिल्य : पूरे सावन में लाखों तीर्थ यात्री, गंगाजल को अपने कंधे पर उठाकर भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा करते हैं l सरकार और प्रशासन ने भी इन कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं l

पर आज हम आपको, उस समाज सेवक के बारे में बता रहे हैं – जिनकी सेवा देखकर अच्छे-अच्छे विधयाक या मंत्री भी शरमा जाते है l

दीपक सारस्वत, फिल्मी जगत से होने के बावजूद भी कई सालों से समाज में अपनी सेवा करते हुए जगमगा रहे हैं l सारस्वत, पीड़ित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित है l

इस सावन 2025 में, दीपक सारस्वत ने कुछ ऐसा कर दिखाया, कि लोग सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं l

दीपक ने ‘कावड़ आपातकालीन सेवा कैम्प’ हरिद्वार के कावड़ मार्ग पर लगाया है, जहाँ रोज़ हज़ारों कावड़ यात्री गुजर रहे हैं l

इस कैम्प क़े अंदर, कावड़ यात्रियों की खाने-पीने की दूध की एवं जूस की सुविधा का ध्यान रखा गया है l साथ ही, थके-हारे कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम करने की सुविधा दी गई है l उल्टी, दस्त, दर्द एवं कई प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी भी उपलब्ध कराई हैं l

दीपक सारस्वत खुद, वहां सुबह से शाम तक खड़े हुए लोगों के पैरों में पट्टी बांध रहे हैं, बिना रुके लोगों की यह सेवा करते देख, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे l

यूं तो दीपक सारस्वत, एक जाने वाले चेहरे हैं, सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं l इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख ( @imdeepaksaraswat)और फेसबुक पर करीब एक मिलियन लोग उन्हें अनुसरण करते हैं l

गौरतलब है, कि सावन के माह में लाखों शिव भक्त अपने ईष्ट महादेव को खुश करने के लिए कंधे पर कावड़ उठाकर चलते हैं, दीपक सारस्वत कावड़ तो नहीं लाते,  लेकिन भक्तों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं l

 

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

वायरल फ़ौज़ी अस्पताल में भर्ती, बेटे दीपक सारस्वत ने फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट

हाल में वायरल हुए BSF के जवान अशोक कुमार शर्मा, इन दिनों दिल्ली के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं, जानकारी उनके बेटे दीपक सारस्वत ने खुद अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी l

सारस्वत ने पिताजी के साथ एक फोटो शेयर किया और भावुक अंदाज़ में लिखा कि -“फ़ौज़ी अब कमजोर हो चला हैं, पर अब उनका सारा बोझ में अपने कंधो पर संभालूंगा, ताकि उनके चेहरे पर हिम्मत और मुस्कान फिर से आ सके”

इस फोटो को लाखों लोगों ने देखा और अपनी सहानभूति प्रतिक्रिया भी दी, अभी तक फोटो को 10000 से अधिक लोगो ने लाइक किया हैं

गौरतलब है, दीपक सारस्वत एक फेमस सोशल मीडिया चेहरे हैँ, जो लोगो को इन्साफ दिलाने और गरीबों कि सेवा करने के लिए जाने जाते हैँ l

कुछ महीनों पहले अपने पिताजी के रिटायरमेंट पर कई वीडियो करोड़ों दर्शकों में वायरल हुए l

पिताजी के साथ स्टेशन पर भव्य स्वागत का वीडियो 1 करोड़ लोगो द्वारा देखा गया, जिस पर 1 मिलियन स्वागत भी ज्यादा लाइक मिले l

ये अब तक किसी फ़ौज़ी के रिटायरमेंट का सबसे वायरल वीडियो माना जा रहा है l

स्वास्थ्य के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है, किन्तु सारस्वत अपने पिताजी के इस हालात में साथ बैठे उदास बैठे दिखाई दे रहे है l

वायरल फ़ौज़ी अस्पताल में भर्ती, बेटे दीपक सारस्वत ने फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट