मुंबई : वार्ड 63 एम.एम. यादव को 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। वसोवी विधानसभा की जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले यादव को जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए विपक्ष हताश और परेशान नज़र आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) से वार्ड क्रमांक 63 में चुनाव लड़ रहे एम.एम. यादव के बहाराम बाग में खुशी स्कूल के पास फ्लाईओवर के नीचे स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि एम.एम. यादव बहुत लंबे समय तक राजनीति के माध्यम से जन सेवा में लगे रहे हैं। जब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया तो हमारी पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार यादव के साथ अन्याय किया है। नवाब मलिक ने कहा कि एम.एम. यादव ने पिछले चुनाव में अपने अकेले की ताकत के बल पर जिस व्यक्ति को कांग्रेस से विजय दिलाया, आज वही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है।
नवाब मलिक ने विश्वास जताया कि 15 जनवरी को वसोवी विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और पूरा विश्वास है कि 40 से अधिक सीटों पर हम विजय प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 63 का सर्वे बता रहा है कि यहां से हम भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादव यहां के एक-एक व्यक्ति और एक-एक गली से परिचित हैं। उनकी जीत से इस वार्ड के विकास का नया दौर शुरू होगा।
इस अवसर पर जरीना खान, रवींद्र सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, भरत यादव, जगन सिंह, लाल सिंह, हरिश्चंद्र यादव, बीरबल यादव, इकरार खान, फारुख भाई, फरदीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


एमएम यादव की जीत से वार्ड 63 के विकास का नया दौर शुरू होगा : नवाब मलिक










