मीरा-भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026: प्रभार क्रमांक 18 (ब) शिवसेनेच्या अधिकृत उमेदवार (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, मीरा-भाईंदरच्या ची समाजसेविका आणि लोकनेत्या

मीरा-भाईंदर: जेव्हा नेतृत्व संवेदनशील, कष्टाळू आणि जनहितासाठी समर्पित असते तेव्हाच समाज बळकट होतो. अशाच एक शक्तिशाली व्यक्तिमत्त्व म्हणजे श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे, ज्यांनी त्यांची समाजसेवा केवळ शब्दांपुरती मर्यादित न ठेवता ती मीरा-भाईंदर परिसरात प्रत्यक्ष प्रत्यक्षात आणली आहे. त्या मीरा-भाईंदर महानगरपालिकेत नगरसेविका आणि महिला आणि बाल विकास समितीच्या अध्यक्षा म्हणून काम करतात. २०२६ च्या मीरा-भाईंदर महानगरपालिकेच्या निवडणुकीसाठी गुरुवार, १५ जानेवारी २०२६ रोजी मतदान होणार आहे. त्या मतदारसंघ क्रमांक १८ (ब) मधून शिवसेनेच्या (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) अधिकृत उमेदवार म्हणून निवडणूक लढवत आहेत. सामाजिक कार्यात सक्रिय असलेल्या आणि प्रदेशाच्या समस्यांबद्दल चांगल्या प्रकारे जाण असलेल्या उमेदवारांना पक्षाने संधी दिली आहे. शिवसेनेचे निवडणूक चिन्ह ‘मशाल’ आहे.

गेल्या अनेक वर्षांपासून, श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे शिक्षण, आरोग्य, स्वच्छता, महिला सक्षमीकरण, जलसंपदा, रस्ते आणि वाहतूक आणि अंमली पदार्थांचे व्यसनमुक्ती यासारख्या महत्त्वाच्या सार्वजनिक मुद्द्यांवर अथकपणे काम करत आहेत. गरीब आणि गरजू नागरिकांना सरकारी योजनांचा लाभ मिळवून देण्यासाठी त्यांनी असंख्य जनजागृती शिबिरे, आरोग्य तपासणी आणि मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित केले आहेत.

पाणी, रस्ते आणि नागरी समस्यांवर एक बुलंद आवाज –

सुजाता शिंदे यांनी शहरातील पाणी संकट, बेकायदेशीर पाणी कनेक्शन, जास्त पाणी शुल्क, रस्ते अपघात आणि वाहतूक कोंडी यासारख्या मुद्द्यांवर प्रशासनाला जोरदारपणे संबोधित केले आहे. त्यांनी वारंवार निदर्शने आणि निवेदनांद्वारे नागरिकांसाठी न्याय मागितला आहे.

“नागरी सुविधा ही उपकार नसून सार्वजनिक हक्क आहे” यावर त्यांचा ठाम विश्वास आहे.

महिला आणि तरुणांसाठी प्रेरणा –

महिला आणि बाल कल्याणातील त्यांचे योगदान विशेषतः उल्लेखनीय आहे. प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन आणि सामाजिक सुरक्षेद्वारे महिलांना सक्षम बनवण्याच्या त्यांच्या प्रयत्नांचे मोठ्या प्रमाणात कौतुक झाले आहे. तरुणांमध्ये व्यसनमुक्ती आणि सामाजिक जबाबदारीला प्रोत्साहन देण्यातही त्यांचा सक्रिय सहभाग आहे.

जनतेचा विश्वास, सेवा ही त्यांची ओळख –

जनतेच्या विश्वासाने आणि पाठिंब्याने सुजाता रविकांत शिंदे यांचा राजकीय प्रवास अधिक बळकट झाला आहे. त्या लोकप्रतिनिधी होण्यापूर्वी स्वतःला लोकसेवक मानतात. त्यांची कार्यशैली पारदर्शक, संवेदनशील आणि परिणामाभिमुख राहिली आहे.

आज, जेव्हा या प्रदेशाला प्रामाणिक, लढाऊ आणि अनुभवी नेतृत्वाची आवश्यकता आहे, तेव्हा श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे जनतेच्या अपेक्षा पूर्ण करत असल्याचे दिसून येते. श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे यांना पाठिंबा द्या आणि प्रदेशाच्या सर्वांगीण विकासासाठी, मजबूत प्रशासनासाठी आणि जनहितासाठी अथक लढाईसाठी त्यांना मतदान करा. कारण सेवा, समर्पण आणि संघर्ष हे खऱ्या नेतृत्वाचे वैशिष्ट्य आहे.

निवडणूक प्रचार जोरात सुरू आहे आणि जनसंपर्क तीव्र झाला आहे, नागरिकांना शिवसेनेच्या (उद्धव ठाकरे) मशाल चिन्हाला मतदान करण्याचे आवाहन केले जात आहे.

मतदान १५ जानेवारी २०२६ रोजी सकाळी ७:३० ते सायंकाळी ५:३० वाजेपर्यंत होईल.

 

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026: प्रभार क्रमांक 18 (ब) शिवसेनेच्या अधिकृत उमेदवार (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, मीरा-भाईंदरच्या ची समाजसेविका आणि लोकनेत्या

 

निर्माता अजीत मिश्रा और निर्देशक बबलू गद्दी की भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की शूटिंग समाप्त

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने और फिल्मों के जरिये समाज को आईना दिखाने के उद्देश्य से फ़िल्म निर्माता अजीत मिश्रा बैक टू बैक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग विषयों पर फिल्म बनाने कड़ी में निर्माता अजीत मिश्रा ने कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक बबलू गद्दी के कुशल निर्देशन में सामाजिक समस्याओं पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की शूटिंग कंप्लीट कर लिया है। रॉयल मूवी वर्ल्ड बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘भूख” की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के ग्राम भटवार, इटायें सहित विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में मंतोष सिंह और रूपा मिश्रा की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान, भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वर्सटाइल एक्टर प्रकाश जैस ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट करेंगे। उनके साथ ही साथ कदीर शेख, इंद्रसेन यादव, प्रीति कनौजिया, सोनी शुक्ला, भूमि, तरूण, प्राची आदि अपने अभिनय जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के लेखक विकास तिवारी हैं। गीतकार शेखर मधुर, संगीतकार अनूज तिवारी, डीओपी विकास पांडेय, डांस मास्टर संतोष चन्द्रवंशी, आर्ट डायरेक्टर डब्लू, ईपी सोनी शुक्ला, प्रोडक्शन कंट्रोलर निजाम खान, प्रोडक्शन मैनेजर शेखर यादव हैं।

फ़िल्म के निर्माता अजीत मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी देगी।

वहीं मंतोष सिंह और रूपा मिश्रा ने कहा कि ‘इस फिल्म के जरिये प्रोड्यूसर अजीत मिश्रा भोजपुरी सिनेमा में बहुत कुछ अलग हटकर करने का उद्देश्य लेकर आये हैं। वे बैक टू बैक कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर हैं। नये साल में वे दस भोजपुरी फिल्म रिलीज करने वाले हैं।

निर्माता अजीत मिश्रा और निर्देशक बबलू गद्दी की भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की शूटिंग समाप्त

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ में 50 वर्षीय शिक्षिका ज्योति माधवी लीड किरदार में, निर्देशन बी.एस. अली का

मुंबई । ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित नई वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ इन दिनों दर्शकों और इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वेबसीरीज़ में ज्योति माधवी ने मुख्य (लीड) भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि 50 वर्ष की उम्र में, और पेशे से शिक्षिका होने के बावजूद, ज्योति माधवी ने अपने दमदार अभिनय से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती।

‘घर की रौनक’ एक पारिवारिक और सामाजिक विषय पर आधारित वेबसीरीज़ है, जो रिश्तों की अहमियत, पारिवारिक मूल्यों और समाज में महिला की सशक्त भूमिका को संवेदनशीलता के साथ दर्शाती है। ज्योति माधवी का किरदार कहानी की आत्मा है—एक ऐसी महिला जो परिवार को जोड़कर रखने वाली मजबूत कड़ी के रूप में सामने आती है। उनके अभिनय में परिपक्वता, अनुभव और भावनात्मक गहराई साफ झलकती है।

पेशे से शिक्षिका होने के कारण ज्योति माधवी को जीवन और समाज की गहरी समझ है, जिसका प्रभाव उनके अभिनय में भी साफ दिखाई देता है। उनका सहज और प्रभावशाली अभिनय दर्शकों को कहानी से भावनात्मक रूप से जोड़ता है।

इस वेबसीरीज़ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बी.एस. अली जी हैं, जो कंटेंट-ड्रिवन और समाज से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। बी.एस. अली जी के निर्देशन में ‘घर की रौनक’ को एक सशक्त कहानी, मजबूत प्रस्तुति और वास्तविकता से जुड़ा रूप मिला

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की एक खास पहचान यह भी है कि यह प्रोडक्शन हाउस फ्रेशर्स को सिखाकर उन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका देता है। नए कलाकारों को ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्री के लिए तैयार करना, बी.एस. अली जी की सोच और विज़न का अहम हिस्सा रहा है। ‘घर की रौनक’ इसी सोच का एक शानदार उदाहरण है, जहाँ नए और अनुभवी कलाकारों का संतुलित मेल देखने को मिलता है।

ज्योति माधवी के लिए यह वेबसीरीज़ उनके जीवन और करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र कभी भी सपनों के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।

वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के लिए तैयार है।

  

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ में 50 वर्षीय शिक्षिका ज्योति माधवी लीड किरदार में, निर्देशन बी.एस. अली का

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

मीरा–भायंदर: समाज तभी मजबूत होता है जब नेतृत्व संवेदनशील, कर्मठ और जनहित के प्रति समर्पित हो। ऐसी ही एक सशक्त पहचान हैं सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, जिन्होंने मीरा–भायंदर क्षेत्र में समाजसेवा को केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए उसे ज़मीनी स्तर पर साकार किया है। वह मीरा भाईंदर नगर पालिका में नगर सेविका और महिला बाल विकास समिति की सभापति पद का कार्यभार सम्हाल रही हैं। मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी क्रम में प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में वह मैदान में उतर रहीं हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

पिछले कई वर्षों से सौ. सुजाता रविकांत शिंदे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जलसमस्या, सड़क व यातायात, नशामुक्ति जैसे जनहित के अहम मुद्दों पर निरंतर कार्य करती आ रही हैं। गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने अनेक जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए।

जल, सड़क और नागरिक समस्याओं पर मुखर आवाज

शहर में जल संकट, अवैध जल कनेक्शन, अतिरिक्त जल शुल्क, सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था जैसे मुद्दों पर सुजाता शिंदे ने प्रशासन के समक्ष मजबूती से आवाज उठाई। कई बार आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नागरिकों को न्याय दिलाने का प्रयास किया।

उनका स्पष्ट मानना है कि “नागरिक सुविधाएँ कोई उपकार नहीं, बल्कि जनता का अधिकार हैं।”

महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा

महिला एवं बालकल्याण के क्षेत्र में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई है। युवाओं को नशामुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देने के लिए भी वे लगातार सक्रिय रही हैं।

जनता का विश्वास, सेवा ही पहचान

सौ. सुजाता रविकांत शिंदे का राजनीतिक सफर जनता के विश्वास और समर्थन से मजबूत हुआ है। वे स्वयं को जनप्रतिनिधि से पहले जनसेवक मानती हैं। उनकी कार्यशैली पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुख रही है।

आज जब क्षेत्र को एक ईमानदार, जुझारू और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है, तब सौ. सुजाता रविकांत शिंदे जनता की उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आती हैं। क्षेत्र के समग्र विकास, मजबूत प्रशासन और जनहित की निरंतर लड़ाई के लिए सौ. सुजाता रविकांत शिंदे को अपना समर्थन दें, उन्हें वोट दें। क्योंकि सेवा, समर्पण और संघर्ष ही सच्चे नेतृत्व की पहचान है।

चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

मुंबई। वार्ड क्रमांक 110 में विकास और जनसेवा का पर्याय बन चुकीं जनता दल (सेक्युलर) की उम्मीदवार श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने बीते वर्षों में लोकसहभाग से अनेक उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें जनता के बीच एक भरोसेमंद और कर्मठ जननेत्री के रूप में स्थापित किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य

श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने शिक्षा को विकास की रीढ़ मानते हुए अनेक उल्लेखनीय पहल कीं। सेवानिवृत्त शिक्षकों और मुख्याध्यापकों के सम्मान समारोह, विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, मुफ्त कॉपी वितरण, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी योजनाओं से सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिला।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल प्रतियोगिताएं, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम तथा 10वीं–12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष सम्मान किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन गुणवान विद्यार्थियों को विशेष सहायता भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं में मानवता की मिसाल

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्रीमती प्रियाताई का योगदान उल्लेखनीय रहा है। व्हिलेज़ रोड, तुलशेतपाड़ा और सोनापुर क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

कोरोना काल जैसे कठिन समय में उन्होंने लगभग 3000 लोगों को राशन और आवश्यक किट वितरित की, साथ ही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों का सम्मान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभाग

गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, बारिश में छाता वितरण, महिला दिवस एवं हल्दी-कुमकुम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया।

महाड़, सांगली और केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता, लोक संघर्ष आंदोलनों में सहभाग और किसान मोर्चों के लिए पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों ने उनकी सामाजिक संवेदनशीलता को उजागर किया।

सांस्कृतिक गतिविधियों को मिला बढ़ावा

क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने हेतु गणेशोत्सव, दहीहांडी, रमजान ईद, इफ्तार पार्टी, आयप्पा पूजा, आषाढ़ी एकादशी, शिवजयंती जैसे आयोजनों में सक्रिय सहभाग रहा।

पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव सजावट, रंगोली व किला निर्माण प्रतियोगिताओं तथा विजेताओं के सम्मान से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिला। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।

विकसित भांडुप के लिए वचनबद्ध नेतृत्व

अपने विकसित भांडुप के वचनपत्र में श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने स्वच्छता, सड़क व नाली सुधार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छ पानी, बिजली, सार्वजनिक परिवहन, खेल मैदान, नाट्यगृह, रोजगार के अवसर और सामाजिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी है।

वे पारदर्शी शासन, जवाबदेही और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

जनता से अपील

श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने जनता से अपील की है कि वे विकास, सेवा और ईमानदार नेतृत्व के इस प्रयास को मजबूत करने के लिए उन्हें चुनाव चिन्ह क्रमांक 6 पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

” उम्मीदवार का नाम – प्रियाताई संजीव कुमार सदानंदन”

वार्ड 110 के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त कदम।

मुंबई  महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में  में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

Noida, India: The Asian Education Group (AEG) marked the 2nd International Day of Cultural Relations with great enthusiasm and academic pride, reaffirming its commitment to global harmony, cultural understanding, and international cooperation through education.

The celebration was led by Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group and a globally acclaimed cultural ambassador. Addressing students, faculty, and management, Dr. Marwah elaborated on the vision, relevance, and long-term purpose of the International Day of Cultural Relations. He emphasized that art, culture, education, and dialogue are the strongest instruments for building bridges between nations and nurturing peaceful coexistence in a rapidly changing world.

To commemorate this significant global observance, Asian Business School, Asian School of Business, and Asian Law College formally released their respective posters, symbolizing unity, respect for cultural diversity, and AEG’s active participation in the worldwide movement for cultural diplomacy.

Speaking on the occasion, Dr. Lalitya Vir Srivastava, Director AEG, highlighted the role of educational institutions in shaping socially responsible global citizens and praised the initiative for reinforcing values of mutual respect and international understanding.
Dr. Saurab Sharma, Director AEG, emphasized that cultural relations are the foundation of ethical leadership and global cooperation, especially for young professionals entering international arenas.
Dr. Gurdeep Singh, Director AEG, underlined the importance of integrating cultural awareness into academics, stating that education without cultural sensitivity remains incomplete.

The celebration witnessed the presence of the entire faculty, administrative leadership, and members of the management, reflecting collective support for this powerful global initiative. The atmosphere resonated with a shared resolve to promote Love, Peace, Unity, and Cultural Harmony through education.

The observance of the 2nd International Day of Cultural Relations at Asian Education Group stood as a strong message that institutions of learning are not merely centers of knowledge, but torchbearers of global cultural understanding, committed to shaping a more inclusive, peaceful, and connected world.

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

 

पवन सिंह के जन्मदिन पर रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ रीमिक्स और न्यू कलर के साथ किया रिलीज

नये साल नया धमाका करते हुए पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने सुपरहिट सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ को रीमिक्स करके न्यू कलर के साथ रिलीज किया है। पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म का यह गाना रिलीज करके रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह के जन्मदिन पर उनके फैंस और संगीप्रेमियों के बीच बर्थडे गिफ्ट के रूप में पेश किया है। यह गाना हर किसी को सुनने में बहुत ही मधुर और प्यारा लग रहा है, जबकि इस गाना को देखकर मन प्रफुल्लित और आनंदित हो रहा है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में रिलीज किया गया है। इस गाने में अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी रोमांटिक केमिस्ट्री जमाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने के वीडियो में व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में काजल राघवानी को रिझा रहे हैं। वहीं काजल राघवानी ब्लैक बॉर्डर के पिंक कलर की साड़ी पहने बहुत ही ब्यूटीफुल दिख रही हैं और हुश्न अपनी का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने का बोल बहुत ही प्यारा है। पवन सिंह अंदाज में काजल राघवानी के सुंदरता की बखान करते हुए कह रहे हैं कि…

‘गोरिया चाल तोहार मतवाली, कजरा, गजरा कान के बाली, लाली बिंदिया से निदिया हराम हो गईल, रानी हमारी जिनिगिया गुलाम हो गईल…’

गौरतलब है कि सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ के सिंगर पवन सिंह और प्रियंका सिंह हैं। इस गाने पर पवन सिंह और काजल राघवानी ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत के गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, संगीतकार, मधुकर आनंद, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह, कोरियोग्राफर रामदेवन हैं। मिक्स मास्टर संजीव चतुर्वेदी, डीआई रोहित सिंह ने किया है। म्यूज़िक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

पवन सिंह के जन्मदिन पर रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ रीमिक्स और न्यू कलर के साथ किया रिलीज

Angel Tetarbe Received Hindustan Ratan Award In Mumbai

Miss Glamourfaceworld India n International  Peace Ambassador  ,Angel is in Dubai .

I feel very honored  and blessed  to have received  such a beautiful  Grand Award as

Hindustan Ratan of India.

I am Very Thankful to Mumbai Global n Mr .Rajkumar Tiwari .

My heart is full of Gratitude.

Its blessings  of God.

Love to my parents  for their  support  to me always in life.

Angel Is in Dubai living in grace in glow and glitter city, enjoying Dubai.

It is such a blessed  place to come   specially  during Christmas  time n New year’s. Its lovely  weather here.

Lets stand Together  for Mission World Peace  ,

We are Born to spread  Peace Love n Happiness  in this World ..

DUBAI   & India  join hands together  for World Peace .

Angel Tetarbe Received  Hindustan Ratan Award In Mumbai

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

मीरा–भाईंदर : मीरा–भाईंदर महानगरपालिकेच्या सन 2026 च्या निवडणुकीअंतर्गत गुरुवार, दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडणार आहे. स्थानिक विकास, जनसेवा आणि जबाबदार नेतृत्वाच्या दृष्टीने ही निवडणूक अत्यंत महत्त्वाची मानली जात आहे. यंदा मतदार पक्षापेक्षा उमेदवारांची कार्यपद्धती, प्रामाणिकपणा आणि जनतेशी असलेला थेट संपर्क यांना अधिक प्राधान्य देताना दिसत आहेत.

या पार्श्वभूमीवर प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क आणि ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत उमेदवार निवडणूक रिंगणात उतरले आहेत. सामाजिक कार्यात सक्रिय राहिलेले आणि परिसरातील समस्या जाणणारे उमेदवार पक्षाने दिले असल्याचे सांगण्यात येत आहे. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत निवडणूक चिन्ह ‘मशाल’ आहे.

प्रभाग क्रमांक 2 मधील उमेदवार पुढीलप्रमाणे आहेत -प्रभाग 2 (अ) : श्री. राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) : सौ. पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) : सौ. नूतन भरतसिंह ठाकूर, प्रभाग 2 (ड) : श्री. हुकुम योगेश्वर अग्रवाल

चारही उमेदवारांनी सांगितले की, त्यांचा उद्देश केवळ निवडणूक जिंकणे नसून परिसराचा सर्वांगीण विकास करणे हा आहे. रस्ते, पाणीपुरवठा, स्वच्छता, आरोग्य सेवा तसेच इतर नागरी सुविधांवर प्राधान्याने काम करण्याचे त्यांनी आश्वासन दिले आहे.

पक्षनेत्यांच्या मते, ही निवडणूक व्यक्तिमत्त्व, कष्ट आणि जनविश्वासाची आहे. निवडणुकीची तारीख जवळ येत असताना प्रभाग क्रमांक 2 मध्ये प्रचार जोरात सुरू असून, जनसंपर्क मोहिमेद्वारे नागरिकांना शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाच्या ‘मशाल’ चिन्हाला मतदान करण्याचे आवाहन करण्यात येत आहे.

मतदान दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी सकाळी 7.30 ते सायंकाळी 5.30 वाजेपर्यंत होणार आहे.

 

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

मीरा–भायंदर : मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदाता इस बार पार्टी से अधिक उम्मीदवारों की कार्यशैली, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

वार्ड क्रमांक 2 से घोषित उम्मीदवारों में प्रभाग 2 (अ) से श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) से श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) से श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर तथा प्रभाग 2 (ड) से श्री हुकुम योगेश्वर अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में