भोजपुरी एल्बम ‘नाम बदनाम होता’ में दिखा कश्मीर का जादू, माही श्रीवास्तव की अदाओं ने जीता फैंस का दिल

प्राकृतिक सौंदर्य की स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर की वादियों में एक बार फिर भोजपुरी संगीत की गूँज सुनाई दे रही है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव  (Mahi Shrivastava) और सिंगर गोल्डी यादव (Goldi Yadav) की सुपरहिट जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के बैनर तले हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना ‘नाम बदनाम होता’ अपनी सिनेमैटोग्राफी और लोकेशन के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। ये सांग सुनकर और देखकर संगीतप्रेमियों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हल्का येलो रंग की साड़ी पहने अपनी मोहक अदायगी से बिजली गिरा रही हैं। इस वीडियो सांग में माही श्रीवास्तव और उनके को-स्टार के बीच की शानदार केमिस्ट्री को कश्मीर के लुभावने नज़ारों के बीच फिल्माया गया है। वीडियो में ऊँचे पहाड़, बहती नदियाँ और चारों तरफ फैली सफेद बर्फ की चादर गाने को और भी ज्यादा भव्य बना रही है। पीले रंग की साड़ी में माही श्रीवास्तव का अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। गाने की पूरी शूटिंग कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हुई है, जो इस वीडियो को बॉलीवुड स्तर की भव्यता प्रदान करती है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है।

इन गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी के साथ डेट पर किसी रेस्तरां में आई हैं और एक दूसरे के प्यार भरे वक्त गुजार रही हैं। अगले ही पल वे दोनों कपल किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर रोमांटिक मूड में नजर आते हैं। वहीं पर माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी से कहती हैं कि…

‘सुनके ई बतिया हमरा दिल के आराम होता, तोहरा साथे हमरो नाम बदनाम होता, सरे बाजार में, सरे बाजार में ई चर्चा सरेआम होता, तोहरा साथे हमरो नाम बदनाम होता, तोहरा साथे हमरो नाम बदनाम होता…’

गाने के बोल युवाओं की जुबान पर चढ़ने लगे हैं। फैंस कश्मीर की खूबसूरती और माही श्रीवास्तव के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ​विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्रीय गानों की शूटिंग के लिए कश्मीर जैसे लोकेशंस का चुनाव न केवल गानों की गुणवत्ता को बढ़ाता है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रोमांटिक गीत ‘नाम बदनाम होता” के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरकर गरदा उड़ा दिया है।  इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर समीय मलिक, डीओपी सैयद मुज़फ़्फ़र, एडिटर सैयद मुज़फ़्फ़र हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। असिस्टेंट डीओपी सज्जाद मलिक हैं। लाइटिंग कैसर शब्बीर ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि  ‘भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ा गुडलक रहा है। मेरी कोशिश रहेगी मैं अपने हर काम में हमेशा अपना बेस्ट दूँ और ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करती रहूं। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़कर मुझे बहुत खुशी है। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिल रहा है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

रत्नाकर कुमार के भोजपुरी एल्बम ‘नाम बदनाम होता’ में दिखा कश्मीर का जादू, माही श्रीवास्तव की अदाओं ने जीता फैंस का दिल