The Film AHO VIKRAMAARKA Produced By Dr. Meehir Kulkarni Will Be Released In 7 Languages, First Look Out Now

Producer Dr. Meehir Kulkarni’s film “Aho Vikramaarka”, Marathi cinema’s first blockbuster-Pan India film is all set to release soon in 7 languages. The first look and motion poster of this film has been launched on 8th March 2024 in front of the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj on Dange Chowk Road, Pune With presence of Amitabh Gupta additional Director General (Prisons Maharashtra – Law and order), Dr.Jalinder Supekar Additional CPs Pune,

All of you get ready to watch the heroic story of a brave and determined policeman. The film will be released in theaters in Marathi, Telugu, Hindi, Tamil, Kannada, Malayalam and Bengali.

It is produced by Meehir kulkarni, Aarti Gill and Ashwini Kumar Mishra. Music composed by Ravi Basrur.

Popular veteran actor Dev Gill, son of Maharashtra and superstar of South Film Industry, is now coming to rule the hearts of Maharashtra. So hold your breath and get ready to watch this action packed movie.

The first look of this film, made by actor Dev Gill and Associate director of SS Rajamouli Films, Peta Trikoti, is going to be amazing.

Let us tell you that the producer of this film, Dr. Meehir Kulkarni is a famous social activist and philanthropist. He has adopted Balegaon in Maharashtra. In an unprecedented step towards philanthropy and community development, Dr. Meehir Kulkarni, visionary Chairman of Gravity Group, has officially adopted the drought-hit area of Balegaon in Vaijapur, Maharashtra. The grand inauguration of Mahadev Temple and Shankar Maharaj Temple proved to be a milestone in the transformation of the area.

This special event saw the presence of notable personalities including Kumbh Mela National President Swami Shivgiri Maharaj and senior commodity expert Pandit Shivkumar. And The ceremony was inaugurate by online presence Devendra fadnavis ji and graced by the presence of Ujjwal Nikam ji, these are the prominent personalities from whom Dr. Kulkarni took inspiration to adopt the village (Balhegaon) in 2021.

Dr. Meehir Kulkarni, one of India’s youngest entrepreneurs, expressed his gratitude towards his mentors and highlighted the importance of community development in the region. Known for his versatile contributions, Dr. Kulkarni heads the Gravity Group, which spans fitness, financial, infrastructure, hospitality and entertainment industries.

Gravity Fitness Club, which was inaugurated in Pune and later expanded globally, has been a symbol of inclusivity, embracing bodybuilders and athletes with disabilities. The Gravity Mr. Universe competition, which featured guests such as the Great Khali, Ronnie Coleman and Flex Wheeler, has solidified Dr. Kulkarni’s footprint in the fitness and entertainment industry.

In addition to his entrepreneurial endeavors, Dr. Kulkarni has also been recognized for his philanthropic efforts and has received an honorary doctorate from the University of Rajasthan. Awards like Pune Times Mirror Bharat Leadership Award in 2022, Udyog Bhushan Award and Pride of Maharashtra are testament to his impressive contribution.

The Gravity Foundation, the charitable arm of the Gravity Group, has consistently contributed to social improvement. His support to Sadhguru Shri Shankar Maharaj Math Pune includes donation of free ambulance services, redevelopment and upliftment of Balhegaon in Aurangabad and various other causes. Dr. Meehir Kulkarni has expanded Gravity Group into hospitality, medical, finance and lifestyle sectors. As the General Secretary of the National Anti-Corruption Committee and Chairman of the BVCI- Board of Veteran Cricket India, he conceives important plans for the development of the Board.

Under Dr. Kulkarni’s leadership, initiatives like the Safety Cup, a cricket league played for a cause between PMC and Pune Police officers, reflect his commitment towards social welfare. As Gravity Group spreads its wings, Dr. Meehir Kulkarni stands out as a key figure in the industrial sectors, driving positive change and community development. Now he is coming up with such a big project as a film producer, the first look of which everyone is waiting for.

The Film AHO VIKRAMAARKA  Produced By Dr. Meehir Kulkarni Will Be Released In 7 Languages, First Look Out Now

Vishwa Hindi Akademy Organised International Women’s Day Successfully In Mumbai

विश्व महिला दिवस पर सम्मान समारोह 

मुम्बई । 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दी अकादमी और मालवा रंगमंच समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन अंधेरी पश्चिम स्थिति मुक्ति सभागार में किया गया। दीप प्रज्वलन और केशव राय द्वारा महाकाल चालीसा के पाठ से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ और कुलवंत बक्शीश के निर्देशन में नाटक ‘कर्ण’ का मंचन किया गया। इस नाटक के सभी पात्र तीन महिलाओं ने निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसके पश्चात  शिवरात्रि और महिला दिवस के अवसर पर कई विद्वानों के वक्तव्य हुए। कवि सम्मलेन मुशायरे के अंतर्गत आशकरन अटल, प्रज्ञा शर्मा, परवेज़ आलम,  मनीषा उपाध्याय, संजय गुप्ता आदि के  काव्यपाठ हुए और रेखा खान, नीतू सिंह, अजीत राय, सुनील तिवारी, राजेश राठी आदि ने फिल्मो में महिलाओं के किरदार पर विशेष चर्चा की।।कार्यक्रम का संचालन केशव राय ने किया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दी अकादमी और मालवा रंगमंच समिति द्वारा महिला गरिमा सम्मान से विनीता जोशी, नाॅयरिका भतेजा, खुशाली हिरानी,  पूजाश्री, गीता यादव, मनीषा उपाध्याय, केतकी पंडित, कायनात खान, आनंदी त्रिपाठी, एकता जैन, रूपाली सिसोदिया, अनाया ब्रह्म, रेखा चौधरी, पुष्पा वर्मा, दिव्या सहगल, श्वेता दुआ, मोनिका जैन, कल्पना तिवारी, प्रज्ञा शर्मा, खुशी ठक्कर, मीनू सिंह, नीतू सिंह और रेखा खान को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संध्या राय के संयोजन में सम्पन्न इस कार्यक्रम का संचालन केशव राय ने किया। इसी कार्यक्रम में फिल्मकार कुमार राज की महिला प्रधान फिल्म “अमीना” का पोस्टर भी लांच किया गया। अंत में इरफ़ान श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

   

विश्व महिला दिवस पर सम्मान समारोह 

 

Censor Stopped Film Mahayogi Highway 1 To Oneness Release Of 8th March Shivratri

MAHAYOGI, Highway 1 to Oneness English Release Postponed Due to Censorship Concerns

The eagerly awaited unveiling of “Mahayogi Highway 1 to Oneness” on March 8th, coinciding with Maha Shivaratri, has been deferred due to unforeseen complications stemming from the scrutiny of censorship. Rajan Luthra, the director, is profoundly affected by this turn of events. This project embodies his life’s purpose, envisioned as a catalyst for profound change, a cornerstone for nurturing unity and fostering oneness within humanity. Rajan himself portrayed the role of the Mahayogi in the movie, delivering a poignant message of peace through his soulful song, “I Wanna See the Oneness… Stop the War.”

(44) Song from Movie Mahayogi Highway 1 to Oneness – Produced & Directed by Rajan Luthra – YouTube.

Despite the setbacks, Rajan’s faith in this vision remains steadfast, undeterred by the current state of affairs in India and globally. Amidst this heart-wrenching setback, the team remains resolute in their commitment to disseminating the film’s message of unity throughout India, utilizing diverse platforms including radio, news outlets, and their own OTT platform, Onedollar.media.

Director Rajan Luthra’s labor of love, “Mahayogi Highway 1 to Oneness,” a culmination of 12 years of meticulous craftsmanship, promises to captivate audiences with its profound exploration of spirituality and interconnectedness.

Reflecting on the film’s journey, Rajan shared, “I embarked on this 12-year odyssey with a vision to inspire unity and harmony through cinema. ‘Mahayogi Highway 1 to Oneness’ stands as a testament to the transformative power of storytelling.”

While the release in India is now scheduled for April 17th, 2024, coinciding with the auspicious celebration of Ram Navami, the film will also have a limited release in select states of America on March 8th, 2024.

“Mahayogi Highway 1 to Oneness” promises an unparalleled cinematic experience, inviting viewers on a transformative journey towards unity and enlightenment. Rajan decided to send his beautiful soulful message and vision of his artwork to top people of the country on MahaShivratri day to receive support and blessing on this beautiful project.

Censor Stopped Film Mahayogi Highway 1 To Oneness Release On 8th March Shivratri

आकाश कुमार मित्तल स्टारर हिन्दी  फिल्म ‘सेटलमेंट’ के ट्रेलर व सांग की  भव्य लॉन्चिंग

हाल ही  में  मुम्बई  के अंधेरी(प)में  क्रेसेंट  टॉवर स्थित ‘इम्पा’ हाउस के प्रीव्यू थिएटर में  विजय एंड 2 स्टार एंटरटेनमेंट साथ में  मनोरमा पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट्स की प्रस्तुति एवं निर्माता- लेखक विजय कुमार अग्रवाल कृत हिन्दी  फिल्म ‘सेटलमेंट’ का ट्रेलर,2 गीत व फिल्म के पोस्टर की लॉन्चिंग की गई।

उक्त अवसर पर   खास मेहमानों में  अनिल नागरथ, निर्देशक सनोज मिश्रा,राजीव प्रसाद(शकुंतलम स्टूडियो),वितरक अजीत  अरकेटी,  लेखक मिराक मिर्ज़ा,अभिनेत्री मोनिका तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थति से इस अवसर को भव्य बनाया।

दिनेश सहदेव निर्देशित   इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैँ आकाश कुमार मित्तल,प्रिया पारस नाथ गुप्ता,पंकज सिन्हा,जीतेन्द्र वधेर, आर्ची आदि।गीतकार  सोना – स्नेहा व संगीतकार सिद्धार्थ राय।

पोस्ट प्रोडक्शन शकुंतलम स्टूडियो मुंबई एवं सिने बुल्स रांची,आर्ट डायरेक्टर अविनाश कुमार, डी  ओ पी पंकज गोस्वामी, एडिटर सुमित सिन्हा, पब्लिसिटी डिज़ाइन आरिफ अहमद,पी आर  ओ समरजीत,सिंगर प्रियांक राज शर्मा,दीपक ठाकुर, पल्ल्वी शारदा।

लेखक- निर्माता विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि फिल्म ‘ सेटलमेंट’ की शूटिंग झारखंड की खूबसूरत लोकेशनों  पर की गई है।इसमें 2 मधुर् गीत हैँ। उन्होंने आगे बताया कि  इस फिल्म का मुख्य विषय भू  -माफिया पर  आधारित है, जो शरीफ लोगों की सम्पत्ति पर कब्ज़ा जमाना चाहते हैँ।’ सेटलमेंट’ नामक  संस्था के संस्थापक गुरुजी एक निश्चित फीस लेकर लोगों की संपत्ति वापस दिलाते हैँ। इसके अलावा फिल्म में अन्य कई  दिलचस्प प्रसंग हैँ और फिल्म पूरी  तरह से सामाजिक् -परिवारिक  एवम् मनोरंजक है।यह फिल्मआगामी अप्रैल, 2024 में  सभी स्थानों पर प्रदर्शित होगी।

—-समरजीत (PRO)

 

Grand Launch Of Trailer And Song Of Akash Kumar Mittal Starrer Hindi Film SETTLEMENT

SANDEEP MARWAH Shines Brighter Again!

संदीप मारवाह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित

यह सिर्फ एक सम्मान नहीं है बल्कि यह किसी व्यक्ति की उत्कृष्टता के प्रति अथक और प्रतिबद्ध प्रयास के लिए एक उपयुक्त मान्यता है जो वह करता आ रहा है!

फिल्म, टेलीविजन और मीडिया के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति और मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष, चमकदार और हमेशा ऊर्जावान डॉ. संदीप मारवाह को हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने राज भवन लखनऊ में एक प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता में डॉ. मारवाह के महत्वपूर्ण योगदान की स्वीकृति में प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान, महामहिम आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं से उद्यमिता अपनाने और अपने प्रयासों में एक-दूसरे का समर्थन बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी प्रयास महत्वहीन नहीं है और महिला उद्यमियों के लिए एक सहायक वातावरण को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हुए महिलाओं को छोटे और बड़े दोनों स्तरों पर साहसिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

COWE उत्तर प्रदेश चैप्टर की अध्यक्ष मीतू पुरी ने राज्य के अंदर आर्थिक विकास और इन्नोवेशन को बढ़ावा देने में महिला उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यावसायिक परिदृश्य में नेतृत्व करने और सफल होने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने की वकालत की।

डॉ. मारवाह लंबे समय से शिक्षा, स्टार्टअप, इंटर्नशिप और कार्यक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के कट्टर समर्थक रहे हैं, जो लैंगिक समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। कई संगठनों में अपनी नेतृत्वकारी भूमिकाओं के माध्यम से, डॉ. मारवाह ने महिलाओं की भागीदारी और उत्थान के लिए सक्रिय रूप से काम किया है, महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें विकास के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन किया है।

डॉ मारवाह की पहल यहीं ख़त्म नहीं होती. वे अपने रेडियो स्टेशनों – रेडियो नोएडा, रेडियो मुंबई और रेडियो रायपुर – पर चल रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने ऑनलाइन टीवी स्टेशन एमएसटीवी पर भी डिजिटल क्षेत्र में विस्तार कर रहे हैं, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्नति पर केंद्रित है। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के साथ डॉ. मारवाह की भागीदारी और COWE (महिला उद्यमियों का परिसंघ) जैसे संगठनों के साथ उनका जुड़ाव महिलाओं के मुद्दों की वकालत करने के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करता है।

प्रतिष्ठित मान्यता के लिए आभार व्यक्त करते हुए, डॉ. मारवाह ने कहा, “मुझे इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने के लिए मैं महामहिम आनंदीबेन पटेल का आभारी हूं। इसने मुझे इसी तर्ज पर और अधिक काम करने के लिए प्रेरित किया है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिलाएं समर्पित, ईमानदार, स्मार्ट और बेहतर उद्यमी होती हैं। हमें हर क्षेत्र में व्यवसायों की कमान संभालने के लिए उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है।”

यह सम्मान लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए डॉ मारवाह की अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है, और सही भी है, जहां महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें और सफल हो सकें। महिलाओं को और अधिक शक्ति मिले, ऐसी हमारी कामना है!

संदीप मारवाह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित

Sunil Sonhiya Received Rastriya Achiever Award In Mumbai By The Hands Of Actor/Director & Producer Of Creative Eye

सुनील सोन्हिया को क्रिएटिव आई के अभिनेता/निर्देशक और निर्माता के हाथों मुंबई में राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड मिला

धीरज कुमार (अपने धारावाहिक ओम नमः शिवाय के लिए जाने जाते हैं), प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा और सदाबहार पार्श्व गायक विजय बेनेडिक्ट (डिस्को डांसर के गानों और मिथुन चक्रवर्ती की कई सुपरहिट फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं।

सुनील सोन्हिया बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं और वह काम भी करते हैं

सेंट्रल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक और उनका जुनून गायन, अभिनय, निर्देशन, लेखन और एंकरिंग है।

सुनील अपनी लघु फिल्मों का निर्देशन, निर्माण और अभिनय करते रहे हैं, साथ ही उन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी है।

सुनील मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने कई टीवी सीरियल, फिल्म, शॉर्ट मूवीज में काम किया है और फिल्म में गाना भी गाया है। उनके कुछ कार्य प्रोफ़ाइल हैं अभिनय – टीवी सीरियल

लेकिन वो सच था (दूरदर्शन), चिट्ठी आई है (सहारा), सावधान इंडिया (स्टार भारत), जुर्म अब तक (बसंत समाचार) देवी (सोनी चैनल), जुर्म (न्यूज़ वर्ल्ड)। फरीबी, हासिल, चंपा भरावन, यूजेबल जैसी फिल्में।

सुनील ने गांधी ने कहा था, शक की सुई, रिश्ता एक एहसास, ब्लैकमेल, किरयादार जैसी लघु फिल्मों में भी काम किया है। आरोग्यम, यातायात, स्वच्छता।

इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया है और ‘हां नहीं तो’, ‘किरयादार’, ‘रिश्ता एक एहसास’ का निर्देशन किया है।

उबंट, ब्लैक मेल, ट्रैफिक, स्वच्छता और एल्बम गाने और फिल्म यूज़ेबल में भी गाया है।

सुनील का स्वभाव बहुत अच्छा सामाजिक मेलजोल वाला है और उन्हें देश भर की हजार से अधिक मशहूर हस्तियों से मिलने का अवसर मिला और दो सौ से अधिक मशहूर हस्तियों और कलाकारों का साक्षात्कार भी लिया है, उनके लेख प्रकाशित हुए हैं प्रमुख प्रकाशन मे.

उन्हें राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, इंटरनेशनल आइकन अवार्ड जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

एशिया प्राइड अवॉर्ड, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में निर्देशन और अभिनय के लिए अवॉर्ड, कोरोना योद्धा अवॉर्ड, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड और फिल्म उद्योग और समाज के प्रति उनके काम और योगदान के लिए मान्यता।

सुनील सोनहिया के मुताबिक उनका कहना है कि हमारे देश में बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, और उन्हें उम्मीद है कि उभरते कालाकारों को मौका मिलेगा अपनी प्रतिभा आगे बड़ाने  का , आगे वह कहते हैं कि आज की दुनिया में बहुत सारे अवसर हैं और युवाओं को अपने उद्देश्य और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा और कुछ हासिल करना  असंभव  नहीं है।

———-द्वारा: आदित्य कुमार बावा

सुनील सोन्हिया को क्रिएटिव आई के अभिनेता/निर्देशक और निर्माता के हाथों मुंबई में राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड मिला

Tinu Verma, Dheeraj Kumar, Meghna Naidu, ACP Sanjay Patil At The Rashtriya Achiever Award Organized By Sanjeev Kumar

संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति

शोथीम प्रोडक्शन के संजीव कुमार द्वारा मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में भव्य रूप से “राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड” का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, डिस्को डांसर सिंगर विजय बेनेटिक, कलियों का चमन फेम अभिनेत्री मेघना नायडू, राजीव ठाकुर और एसीपी संजय पाटिल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय फैशन रनवे भी हुआ जिसमें उर्मिला वर्मा शो स्टॉपर थीं। डॉ वैभव शर्मा ने इस कार्यक्रम की शानदार ढंग से एंकरिंग की।

आयोजक संजीव कुमार, ऎक्ट्रेस शिल्पी चुघ, सना सूरी, आसिफ चटर्जी, अकरम, रुखसाना, प्रमोद सिंह, निकेश जैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया फिर गणेश वंदना पर निकिता ने परफॉर्मेंस प्रस्तुत की। डांसर पीयू चौहान की परफॉर्मेंस भी कमाल की रही।

“राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड” से निकिता नेगी, शीतल के गायकवाड़, अमित जैन, डॉ निकेश जैन, मराठी ऎक्ट्रेस मीरा जोशी (ऑरेंज लिली फ़िल्म ऑन ओटीटी), दिशा जाधव, विवेन सिंह, श्याम प्रसाद, फिरोज़ पिंजरी, पंकज बंसल, राघव कपूर, सत्यम आनंद, धीरज गिरी, राकेश कुमार सिंह, मोहसिन खान, राहुल पुजारी, फरमान खान, राज शर्मा, मितेश उपाध्याय, रमेश गुजराल, सुनील, अंधेरी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर, पूर्णिमा शुक्ला बेस्ट फीमेल एंकर, संगीता तिवारी, आरती दुबे, डॉ सुन्दरी ठाकुर सोशल वर्कर, पीयू चौहान इंडियन शकिरा, लवकुश सिंह, सना सूरी, शिल्पी चुघ, महिमा गुप्ता, प्रेरणा भट्ट, मेघना नायडू, संजय पाटिल, चंद्रशेखर दत्ता, सुंदरेश नायक को नवाजा गया।

फैशन मॉडल्स ऋतु सिंह, उर्मिला वर्मा, तमिज़ा शेख, जन्नत खान, मिस कौर, मिस अवनी सिंह, मेघा हेम देव, तहसीन खान, मिस राजस्थान सीमा मीना, प्रीति कौर, मनीषा विश्वकर्मा, महिमा गुप्ता, पूजा तिवारी, आयुषी, मेकअप आर्टिस्ट अन्नू, रीता, मनीषा को भी सम्मान से नवाजा गया।

आयोजक संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार अवार्ड का आयोजन किया जिसका अनुभव अच्छा रहा। काफी सारी हस्तियां राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में शामिल हुईं, सब का आभार।

राष्ट्रीय फैशन रनवे के डायरेक्टर और डिज़ाइनर मितेश उपाध्याय ब्लैक पर्ल से थे जबकि अवार्ड शो के एसोसिएट पार्टनर ओएस्टर सूट्स होटल थे। शो थीम के डायरेक्टर सिया जादे और एसोसिएट डायरेक्टर भरत जी थे। अकरम जी और रुखसाना मैडम का एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काफी योगदान था।

  

संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक कार्यों के लिए  के आइएसएस मानवतावादी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 28 फरवरी, 2024 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में श्री गेट्स के अद्वितीय योगदान को स्वीकार किया गया।

सम्मान समारोह में पूर्व छात्रों के साथ-साथ केआइआइटी और केआइएसएस के कर्मचारियों और छात्रों ने आभासी भागीदारी की। इस आयोजन का एक उल्लेखनीय क्षण लिंग समानता पर एक सार्थक बातचीत में श्री गेट्स की भागीदारी थी, जो केआइएसएस की एक पूर्व छात्रा के एक प्रश्न से प्रेरित थी।

केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित करना न केवल उनके असाधारण योगदान का सम्मान करता है बल्कि इस मान्यता की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। उनकी स्वीकृति विश्व स्तर पर मानवीय कार्यों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि बिल गेट्स हमारी सम्मानित सूची में शामिल हो रहे हैं।’

इस अवसर पर बिल गेट्स ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सामंत और केआइएसएस के परिवर्तनकारी कार्य प्रशंसनीय हैं।  गेट्स ने कहा कि इस अद्भुत सम्मान के लिए और यहां मेरा स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि आपने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए मुझे आपको बधाई देनी चाहिए। उन्होंने स्वदेशी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. सामंत के दृष्टिकोण और समर्पण की सराहना की और नागरिक भागीदारी और शिक्षा के लिए समुदाय-प्रथम दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर अच्युता सामंत द्वारा 2008 में शुरू किया गया, केआइएसएस मानवतावादी सम्मान केआइआइटी और केआइएसएस का सर्वोच्च सम्मान है जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देने के लिए समर्पित है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और एक सोने की परत वाली ट्रॉफी शामिल है जो केआइएसएस में एक सार्वजनिक समारोह में दिए गए एक महान सामाजिक संदेश को दर्शाती है। सोना चढ़ाया हुआ ट्रॉफी पवित्रता, दयालुता, समृद्धि और आशा के गुणों के साथ मानवतावादी के सुनहरे दिल का प्रतीक है। इसमें हाथों की एक जोड़ी को हृदय को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है, जिसकी बनावट लहराते हाथों जैसी आकृतियों से की गई है, जो इस बात का प्रतीक है कि कैसे समर्पित हाथों की एक जोड़ी असहाय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना सकती है। पिछले प्राप्तकर्ता इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में वैश्विक नेताओं, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों का एक विविध समूह शामिल है, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को दर्शाता है।

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां इस प्रकार है।

मैडम एडना बोमो मोलेवा, दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी राज्य की पूर्व प्रधान मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. हैम-की-सन, हंसियो विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्री . अनिरुद्ध जुगनौथ, मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति, आरटी। माननीय. लॉर्ड जस्टिस निकोलस एडिसन फिलिप्स, यूके के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, ल्योनचेन जिग्मी थिनले, भूटान के प्रधान मंत्री, मैडम अल्बिना डु बोइसरोउवरे, संस्थापक एफएक्सबी इंटरनेशनल, स्विट्जरलैंड, परम पावन दलाई लामा, आध्यात्मिक नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2005, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, संस्थापक, ग्रामीण बैंक, बांग्लादेश और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, श्री डान्सा कौरौमा, नेशनल ट्रांज़िशन काउंसिल ऑफ़ गिनी के अध्यक्ष और मामा राचेल रुतो, केन्या गणराज्य की प्रथम महिला।

प्रो. अमरेश्वर गल्ला, प्रो-चांसलर, केआईएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और समावेशी संग्रहालय और सतत विरासत विकास पर यूनेस्को के अध्यक्ष ने केआईएसएस की ओर से श्री गेट्स और उनके परोपकार से लाभान्वित होने वाले अद्भुत लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

केआइएसएस  मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक कार्यों के लिए  के आइएसएस मानवतावादी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 28 फरवरी, 2024 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में श्री गेट्स के अद्वितीय योगदान को स्वीकार किया गया।

सम्मान समारोह में पूर्व छात्रों के साथ-साथ केआइआइटी और केआइएसएस के कर्मचारियों और छात्रों ने आभासी भागीदारी की। इस आयोजन का एक उल्लेखनीय क्षण लिंग समानता पर एक सार्थक बातचीत में श्री गेट्स की भागीदारी थी, जो केआइएसएस की एक पूर्व छात्रा के एक प्रश्न से प्रेरित थी।

केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित करना न केवल उनके असाधारण योगदान का सम्मान करता है बल्कि इस मान्यता की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। उनकी स्वीकृति विश्व स्तर पर मानवीय कार्यों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि बिल गेट्स हमारी सम्मानित सूची में शामिल हो रहे हैं।’

इस अवसर पर बिल गेट्स ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सामंत और केआइएसएस के परिवर्तनकारी कार्य प्रशंसनीय हैं।  गेट्स ने कहा कि इस अद्भुत सम्मान के लिए और यहां मेरा स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि आपने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए मुझे आपको बधाई देनी चाहिए। उन्होंने स्वदेशी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. सामंत के दृष्टिकोण और समर्पण की सराहना की और नागरिक भागीदारी और शिक्षा के लिए समुदाय-प्रथम दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर अच्युता सामंत द्वारा 2008 में शुरू किया गया, केआइएसएस मानवतावादी सम्मान केआइआइटी और केआइएसएस का सर्वोच्च सम्मान है जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देने के लिए समर्पित है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और एक सोने की परत वाली ट्रॉफी शामिल है जो केआइएसएस में एक सार्वजनिक समारोह में दिए गए एक महान सामाजिक संदेश को दर्शाती है। सोना चढ़ाया हुआ ट्रॉफी पवित्रता, दयालुता, समृद्धि और आशा के गुणों के साथ मानवतावादी के सुनहरे दिल का प्रतीक है। इसमें हाथों की एक जोड़ी को हृदय को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है, जिसकी बनावट लहराते हाथों जैसी आकृतियों से की गई है, जो इस बात का प्रतीक है कि कैसे समर्पित हाथों की एक जोड़ी असहाय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना सकती है। पिछले प्राप्तकर्ता इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में वैश्विक नेताओं, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों का एक विविध समूह शामिल है, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को दर्शाता है।

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां इस प्रकार है।

मैडम एडना बोमो मोलेवा, दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी राज्य की पूर्व प्रधान मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. हैम-की-सन, हंसियो विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्री . अनिरुद्ध जुगनौथ, मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति, आरटी। माननीय. लॉर्ड जस्टिस निकोलस एडिसन फिलिप्स, यूके के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, ल्योनचेन जिग्मी थिनले, भूटान के प्रधान मंत्री, मैडम अल्बिना डु बोइसरोउवरे, संस्थापक एफएक्सबी इंटरनेशनल, स्विट्जरलैंड, परम पावन दलाई लामा, आध्यात्मिक नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2005, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, संस्थापक, ग्रामीण बैंक, बांग्लादेश और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, श्री डान्सा कौरौमा, नेशनल ट्रांज़िशन काउंसिल ऑफ़ गिनी के अध्यक्ष और मामा राचेल रुतो, केन्या गणराज्य की प्रथम महिला।

प्रो. अमरेश्वर गल्ला, प्रो-चांसलर, केआईएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और समावेशी संग्रहालय और सतत विरासत विकास पर यूनेस्को के अध्यक्ष ने केआईएसएस की ओर से श्री गेट्स और उनके परोपकार से लाभान्वित होने वाले अद्भुत लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

केआइएसएस  मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

देशभर से जुटे विद्वतजनों ने सनातन संस्कार यात्रा को बताया अतिमहत्वपूर्ण

सनातन धर्म के शाश्वत सूत्रों को हिंदुत्व ने अपने जीवन की शैली बना कर सूक्ष्म से सूक्ष्म आचरण में पिरोकर जन्म के आह्वान से मृत्यु तक क्रमबद्ध तरीक़े संस्कारों का निर्माण किया ताकि कोई भी जीवन परमसत्ता के अनुभव से वंचित ना रह सके। उक्त बातें कॉन्स्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में आयोजित  सनातन मंथन शंखनाद कार्यक्रम में सनातन संस्कार यात्रा के संस्थापक कबीर जी महाराज ने कही। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा की आज हिंदुत्व ही अपने अस्तित्व को खोज रहा है और इसका मूल कारण हिंदू परिवारों में से प्रक्रियाओं का समाप्त हो जाना है ये जो समय है बहुत दुर्लभ है जहां पर जन चेतना घर वापसी के प्रेरणा से परिपूर्ण है अगर उन संस्कार रूपी प्रक्रियाओं को हमें घर घर में पुनर्स्थापित कर दें, तो हमारा राम राज्य का सपना पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता और हम एक महान हिंदू राष्ट्र की बुनियाद रख पाएँगे।

सनातन संस्कार यात्रा के अंतर्गत आयोजित सनातन मंथन संखनाद कार्यक्रम का आयोजन कॉन्स्टीच्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

उक्त विषय मे कार्यक्रम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमुख राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है राम मंदिर हमारी प्रेरणा के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक है, हमें अब बस हर घर में संस्कार रूपी प्रक्रियाओं को भी स्थापित करना है। इस बाबत अखंड भारत के शाश्वत संस्कारो के लिए एक संवाद कार्यक्रम कर सनातन संस्कार वृद्धि के लिए संखनाद किया गया है जल्द ही इसका विस्तारित रूप देखने को मिलेगा।

आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सनातन संस्कार यात्रा के प्रमुख ( आयोजक मंडल ) श्री आशुतोष उपाध्याय ने कहा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य यह है की हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर कर भारत की सहकारिता आधारित सामाजिक संरचना का पुनर्जीवित होना।  भारत के प्रसिद्ध आर्म रेसलर देश-विदेश में कई मेडल विजेता सूर्य प्रताप शर्मा सहित देश भर से शामिल हुए विभिन्न क्षेत्र के लगभग 150 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समाज के सभी वर्गों और विशेषकर वंचित वर्गों को शिक्षित कर मूल धारा में लाना और ढोंग एवं पाखंड के कारण जो त्रुटियाँ हुई हैं उनका वैज्ञानिक और वैदिक आधार पर खंडन कर पुनर्स्थापना। कार्यक्रम में  महावीर मंदिर पटना महंत महेंद्र दास, प्रसार भारती दिल्ली संपत सारस्वत, सौरभ सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर ( एनडीएमए) ,वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट राजीव राजहंस पांडे, यज्ञ गुरु अरुणानंद,रुचिका अग्रवाल, महेश पालीवाल,जिला अध्यक्ष उदयपुर,आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन डायरेक्टर आनंद विद्या भारती डाबोह उदयपुर देशभर से कई गणमान्य विद्वतजन मौजूद रहें।

देशभर से जुटे विद्वतजनों ने सनातन संस्कार यात्रा को बताया अतिमहत्वपूर्ण