Vishwak Sen Appointed As Brand Ambassador Of HPSL’s Telugu Team & Launched My South Diva Glam Calendar

Tollywood sensation actor-director Vishwak Sen has been appointed as the Brand Ambassador of The Horse Power Sports League’s Telugu team; along with accepting the Co-ownership of this particular team. He has been a huge name in the Tollywood market and is the best fit for this new venture. The thrill of horse racing came to spotlight in Hyderabad on 28th January this year as the HPSL Golconda Derby unfolded its magic at the renowned HRC, Malakpet organized by the Hyderabad Racing Club ( HRC).

Vishwak is elated on being a part of HPSL. He said that he is very happy and excited to shoulder the responsibility of promoting and taking the equestrian sport to the telugu masses.

Sen’s participation as a co-owner and brand ambassador for the Telugu team in HPSL is surely an exciting development for both the league and the fans. His enthusiasm and commitment to making the team a household name in both Telugu states bodes well for the success and popularity of the league.

Not only this but Vishwak also launched the much popular My South Diva Glam Calendar that features top stars from south. The event was glammed up by the presence of Ulka Gupta, Rhea Sachdeva, Richie Reddy, Kushita Kallapu and some of the models of HPSL Glamnights. My South Diva Glam Calendar also features  Shriya Saran, Catherine Tresa, Avika Gor and other south divas.

 

Vishwak Sen Appointed As Brand Ambassador Of HPSL’s Telugu Team & Launched My South Diva Glam Calendar

श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

नई दिल्ली 30 जनवरी। श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया एंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शंस द्वारा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर आज  एक होटल में संगीत एलबम ‘अयोध्या धाम’ का लोकार्पण हुआ l प्राण प्रतिष्ठा, राम दर्शन, हनुमत भजन और देशभक्ति गीतों के इस एलबम को कंपनी ने आज एकसाथ 140 प्लेटफार्म पर लॉन्च किया l
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार राय ने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर प्रदेश के युवा गीत-संगीत और गायक-वादक कलाकारों को प्लेटफार्म देते हुये अलग अलग तरह के म्यूजिक एल्बम बना रही है। आज जबकि पूरा देश राममय है, हमारी संस्था ने अयोध्या धाम संगीत एलबम बनाकर के  पूरे विश्व को सौगात दी है l ये अनोखे गीतों का संग्रह सबके सामने है। कलाकारों की विविधता भरी प्रस्तुतियां लोगों को पसंद आ रही हैं। इससे हम उत्साहित हैं।
एलबम में पंछी जालौनवी के लिखे केआर  वाही के संगीतबद्ध किये राम दर्शन गाने को गोलू दी ने आवाज दी है।  विजुअल में अवधेश कुमार, जमील अहमद अमित सिंह ने काम किया है l पंछी  और धनेश्वर प्रसाद के लिखे हनुमान भजन को केआर वाही के संगीत में अभिषेक राजपूत ने गाया है, जबकि हरिंदर सिंह के लिखे प्राण प्रतिष्ठा गीत को गiया है विष्णु नारायण नेl
एलबम की को-प्रोड्यूसर संगीता राय ने बताया कि यह म्यूजिक एलबम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर ये अयोध्या धाम संगीत एलबम को लोकार्पित करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है l उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है l
इस अवसर पर अनेक महान विभूतियां उपस्थित नहीं फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, अली असगर, राहुल देव आदि उपस्थित रहे l
भारत सम्मान से सम्मानित में विभूतियां पद्मश्री डॉ रमेश गौतम, विमल चौधरी, डॉ विजय श्रीवास्तव, मऊ चटर्जी ,डॉक्टर रईस ,मिर्जा मेहताब बेग ,पूनम ढिल्लों ,अली असगर ,विजय पाटकर,  शब्बीर शेख, संदीप मरवा ,राजेश पांडे, गुरु मां, रणवीर गहलोत, जोगिंदर महाजन, जयप्रकाश शाह ,पीके बजाज, आदि है l
इस अवसर पर एल्बम की को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा जी ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी महेश जी ,  दी ततैया, अखिलेश  तिवारी ,बृजेश सिंह जी, राजेश सिंह जी ,अवधेश यादव जी, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह  उपस्थित रहे l
इस अवसर पर भारत माता की जय, हनुमान भजन, प्राण प्रतिष्ठा ,राष्ट्रगान और आने वाली फिल्म अधूरा इश्क़ ,लालच प्यार एक धोखा , The Half Moon का ट्रेलर का प्रदर्शन भी किया गया तथा श्रेया आशियाना निम्न लोगों को प्राप्त हुआ राधेश्याम सिंह प्राची शर्मा और अंकित रावत

इस कार्यक्रम का प्रचार, प्रचार, विपणन और कलाकार प्रबंधन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा किया गया।

   

श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

 

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

इस वर्ष देशभर में 75वें गणतंत्र बड़े ही उत्साह से बनाया गया। जगह जगह कार्यक्रम व उम्दा समारोहों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में टीम वे ( Teamway Marketing ) ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हुए  बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया है। टीम वे ( Teamwa Marketing ) ने इस 26 जनवरी को देश के अलग अलग राज्यो में जरूरतमंदों के बीच लगभग 10,000,00 ( दस लाख रुपये) का आर्थिक मदद के रूप में वितरण किया है। दरअसल कुछ ही दिनों पहले टीम वे ( Teamway Marketing ) के एम.डी  वेंकटेश करसुले ने ये घोषणा की थी कि कंपनी के प्रॉफिट का कुछ अंश देश भर के जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया जाएगा। घोषणा के मुताबिक 26 जनवरी को देश भर में अलग अलग राज्यो में कंपनी के लीडर व अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद, संस्थाओं व लोगो के बीच उक्त राशि का वितरण किया गया।

कंपनी के एम.डी वेंकटेश करसुले ने जहाँ पुणे स्थित सामाजिक संस्था माईं बाल भवन (Mai Bal Bhavan) को आर्थिक मदद की, वहीं टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के सीईओ देवजी कानागल द्वारा पटना स्थित सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज के संस्था नारी गुंजन को आर्थिक मदद की गई। मध्यप्रदेश स्थित मोही में भी विद्या प्रसार संस्थान वृद्धाश्रम में आर्थिक मदद व कार्यक्रम का आयोजन कर  वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके अलावे देशभर में अलग अलग संस्थाओं को लगभग दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दान स्वरूप दी गई। गौरतलब है देश मे ये पहलीबार है जब किसी एमएलएम सेक्टर की कंपनी ने समाजसेवा के भाव से इतना बड़ा व  बेहद अहम कदम उठाया है।

उक्त विषय पर टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के एम डी वेंकटेश करसुले ने कहा कि हम देश सेवा की भावना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस वर्ष हमारी कंपनी द्वारा जो सहायता राशि देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद को दान में दिया गया वो अभी भले की छोटी से रकम है लेकिन भविष्य में हम बड़े तौर पर देशहित में एक बड़ी राशि सहायता के रूप में दान करेंगे।

कंपनी के सीईओ देवजी कानागल ने कहा कि टीम वे मार्केटिंग ने स्वस्थ और समृद्ध’ देश का सपना देखते हुए एक बेहतरीन प्लान लांच किया है। टीम वे ( TEAMWAY MARKETING) का मुख्य उद्देश्य हर किसी के लिए स्वास्थ्य और ‘वित्तीय स्वतंत्रता’ के माध्यम और लोगों को अधिक कमाई की ओर आकर्षित करके उनके बेहतर जीवन के लिए शिक्षित करना है।

मीडिया संपर्क – 9709058893

 

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse

Starring – VISHAL KAPOOR As VK & LAXMI BASNET.

Singer, Lyricist & Composer – RAHUL DEV, Producer – NIDHI KAPOOR, Co Producer – SANDEEP S JAIN, Director & Presentation – R Swami Films, Record Lable – Terracotta Studio, Costume – PANACHE RUNWAY, Artists – Swati Lanke, Ganesh Iyer & Vaibhav Chaphekar

Choreographer – Ajit Gade, Hair & Makeup – Antara’s Makeover & Team, Video By – MUSICVIDEO FACTORY, DOP – AZHAR SHAIKH, Mixed By – KANCHMAN BABBAR, Recorded – RYTHYM SOLUTIONS By SSAMEER, Mastered By – JAY FRANCO @ STERLING SOUND (NEW YORK), Music Arranged By – DHRUV SUFI, Acoustic Guitar – AYAZ UL HAROON, Bass – ABHISHEK MANGAL, Violin – KAILASH PATRA, Still Photographer – Shahbaz Mustafa Photography, Location – EAST INDIA HOUSE, UTTAN, Outdoor Billboard Partner – ART MEDIA.

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse






विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

जयपुर (5 फरवरी 2024):** विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, राजस्थान के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए KIM 100 नामक एक नई दवा लॉन्च की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह दवा कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से सम्भव बनाती है और बहुत प्रभावी है

उन्होंने कहा, “यह आयुर्वेदिक औषधि कैंसर में बहुत लाभकारी है। डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने कहा राजस्थान के प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्यों और रिसर्च टीम के साथ कड़ी मेहनत के बाद इस दवा का निर्माण हुआ है। आज के दिन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नारायण आयुर्वेद भी खड़ा है।”

KIM 100 दवा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी है और इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है। यह दवा कैंसर के सभी प्रकारों में प्रभावी है, खासकर स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, और पेट का कैंसर। यह दवा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

नारायण आयुर्वेद कैंसर के मरीजों को सस्ती और प्रभावी दवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी KIM 100 दवा को सभी कैंसर मरीजों के लिए आयुर्वेद से जोड़ने के लिए काम कर रही है।

*विश्व कैंसर दिवस*

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने और इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है

*नारायण आयुर्वेद*

नारायण आयुर्वेद राजस्थान का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता है। कंपनी 10 वर्षों से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है। नारायण आयुर्वेद कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक दवाएं प्रदान करती है।

https://www.instagram.com/p/C261N6YrEAU/

 

विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

Miss International Peace Beauty Queen 2024 Awarded To Angel Tetarbe By Indo European Council

Congratulations to Angel Tetarbe as she received

“Miss International Peace Beauty Queen”

Award  by Indo European Council in Europe.

Angel lives in USA  but she had travelled many countries and received  Beauty n Peace Awards in India, Germany, Chicago n Los Angeles too .

Angel says “ million thanks  to Indo European council for choosing  me for this Beautiful Award .

God is Great n kind .

It’s  my mom dad’s blessings.

Thank u my lovely mom & dad for supporting me in every step of my life

Thank u my sis too.

V thankful to my family n sweet loving frends .

We are Peace Loving people and we are born to spread peace love n happiness in this World .

Let’s Unite Together for

“ Mission World Peace “

Pls join Hands With for World Peace .

Jai Hind

Angel Tetarbe

Instagram: anngelalove

 

Miss International Peace Beauty Queen 2024 Awarded To Angel Tetarbe By Indo European Council

The Grand Finale Of Mr. Miss & Mrs. Face Of Panache Runway 2024 Season 7

Mumbai witnessed the glam evening with all the title winners & category winners of Mr. Miss & Mrs. FACE OF PANACHE RUNWAY, Season 7 which took place at the most premium venue at Hotel Sahara Star International, Mumbai on 28th January 2024.

VISHAL KAPOOR VK the Founder & Director Of Panache Runway levelled up the show graph by curating FOP season 7.

Mr. World & Actor ROHIT KHANDELWAL, TV Reality Star & Supermodel DIANDRA SOARES Bigboss Fame & Actress CHARRUL MALIK Bhabhiji Ghar Par Hai Fame crowned all the deserving winners & cheered them.

The Panache team along with National head Swati Lanke, makeup director Om Gupta & his team Colours Makeover, official pageant choreographer Subodh Chand & backstage manager Vinu Mishra pushed all the limits to make the grand finale remarkable.

The Winners Of Face Of Panache Runway Includes :

* SHAHID SHAIKH : International Winner – Mr. Style Icon.

* ANITA SHARMA : International Winner – Mrs. Magnificent.

* TEJASWINI SURKAR : CTGY Winner – Mrs. Persona Diva.

* LEENA PAWAR : CTGY Winner – Mrs. Real Woman.

* SONAL WAGHMARE : CTGY Winner – Mrs. Unique & Enterprising.

* ZOYA LOBO : CTGY Winner Trans Woman – Ms. Vivacious.

* AYAAN MAHANT : National Winner – Mr. Charismatic.

* PRIYANKA GOSWAMI : National Winner – Miss Best Ramp Walk.

* SHUBHANGI DHANVIJAY : National Winner – Mrs. Bold & Beautiful.

* DAKSH SETHI : 1st RU – Mr. Best Ramp Walk.

* VAISHALI PATIL : 1st RU – Miss Vibrant.

* SHAILA PANDIT : 1st RU – Mrs. Intellectual.

* SARFARAZ SHAIKH : 2nd RU – Mr. Confident.

* POONAM CHARANIYA : 2nd RU – Miss Photogenic.

* NILAM DESAI : 2nd RU – Mrs. Body Beautiful.

* KRUNALI KELJI : CTGY Subtitle – Miss Talented.

* ARGHYA CHATTERJEE : CTGY Subtitle – Mr. Brawn Model.

 

The Grand Finale Of Mr. Miss & Mrs. Face Of Panache Runway 2024 Season 7





चाइल्ड आर्टिस्ट सुधांशु कुमार वेब सीरीज “एक अधूरी कहानी” में कर रहे हैं काम

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती इस कहावत को एक बार फिर सिद्ध किया है एक मासूम बच्चे सुधांशु कुमार ने जो कमाल के अदाकार हैं। उनकी आयु जानकर आप विश्वास नहीं करेंगे मगर यह हकीकत है कि सुधांशु कुमार केवल 2 साल 9 महीने के हैं मगर इस बाल कलाकार में अभिनय की क्षमता कूट कूट कर भरी है।

आर्टिस्ट सुधांशु कुमार निर्माता निर्देशक बी एस अली की वेब सीरीज एक अधूरी कहानी में काम करते हुए नजर आएंगे। उनके पिता श्री मेघ सिंह अपने पुत्र सुधांशु कुमार की काबलियत पर गर्व करते हैं। सुधांशु कुमार ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडकशन के बैनर तले बनने वाली सीरीज “एक अधूरी कहानी” में काम कर रहे हैं। अमेज़न के दो ब्रांड एड में वह वर्क कर चुके हैं और फ्लिपकार्ट के एक ब्रांड ऐड में नजर आए हैं। पोलो क्वीन के विज्ञापन में भी उन्हें देखा गया है। उनकी एक फ़िल्म जल्द पूरी होने वाली है साथ ही उन्होंने एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म साइन कर ली है।

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिला के रहने वाले सुधांशु कुमार अपनी एक अलग पहचान बनाने की इच्छा रखते हैं।

निर्माता निर्देशक बी एस अली ने बताया कि सुधांशु कुमार बहुत ही टैलेंट बच्चा है जो हमारी सीरीज एक अधूरी कहानी में काम कर रहा है। यह सीरीज एक रियल घटना से प्रेरित है तेजी से बन रही इस सीरीज को लेकर सुधांशु कुमार बेहद उत्साहित हैं। जो बडी मेहनत और शिद्दत से काम करता है।

  

चाइल्ड आर्टिस्ट सुधांशु कुमार वेब सीरीज “एक अधूरी कहानी” में कर रहे हैं काम

Actress Ranjeeta Singh’s Dream Is To Become A Part Of Salman Khan’s Show Bigg Boss

Ranjeeta Singh, who lives in the beautiful valleys of Manali,  is soon going to step into Bollywood in Mayanagari. She was fond of acting since childhood, so after coming to Mumbai, Ranjeeta took acting training from ‘Creating Characters’.  Now she is ready to play her innings of acting. Ranjeeta has modeled for the international magazine ‘Praze’ and HP India.

She has also received an offer from a South Indian film. She likes emotional and adventurous roles very much. She wants  to work in web series, serials and films. She likes to work in music videos.

Ranjeeta’s dream is to become a part of Salman Khan’s show Bigg Boss. She wants that if she gets selected in Bigg Boss,  it will be a wonderful pleasure like her dream coming true. Actress Rani Mukherjee is his favorite actress.  Rani Mukherjee’s films ‘Raja Ki Aayegi Baraat’ and ‘Saathiya’ were shot in her hometown Manali, where Ranjeeta  was very impressed after seeing Rani and the thought came in her mind that she too would grow up and become an actress.

Ranjeeta Singh has her own ‘salon’ and is also associated with real estate. She is very fond of book reading, gym, travelling,  cooking and walking. She has traveled across the country and abroad. She has been to foreign countries like Paris, Singapore,  Belgium, Dubai etc. and wants to continue her journey further. Ranjeeta is very religious and she says that there must be a  sense of humanity within a person.

Which is very disappointing. We should not forget our origin and should not compare a person with money but should see  the goodness within him. Be it rich or poor, every person should be treated with equal respect and no one should be insulted or disregarded even by mistake.

Ranjeeta is a down to earth person. She respects her mother and birthplace very much. She considers her mother as her role model.

Like her, Adarsh ​​wants to achieve her destination with patience, dedication, confidence and courage. She has special respect for the culture, clothing, food and beauty of Himachal. Even after coming to Mumbai, Himachal is still in his heart.

  

Actress Ranjeeta Singh’s Dream Is To Become A Part Of Salman Khan’s Show Bigg Boss

बॉलीवुड सेलेब्रिटी अलका याग्निक, गोल्डमेडलिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह जैसे सेलेब्रिटी जश्न में हुए शामिल

पटना निवासी नीरज मिश्रा ने 1990 में मुम्बई का रुख किया और कड़े संघर्षों के बाद बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई । प्रसिद्ध कोरियोग्राफर लॉलीपॉप के असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और आज एक निर्माता के रूप में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। नीरज मिश्रा की म्यूजिक कंपनी ऑक्टेव म्यूजिक कंपनी आज किसी पहचान की मोहताज नही है। सैकड़ों हिट गाने देशभर के संगीत प्रेमियों की खास पसंद है जिसे ऑक्टेव म्यूजिक के द्वारा रिलीज किया गया है। 27 जनवरी को पटना के होटल रेड वेलवेट में एक भव्य समारोह के दौरान नीरज मिश्रा में अपना जन्मदिन मनाया। आयोजित भव्य समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी का भी जुटान हुआ। बॉलीवुड से अलका याग्निक व गोल्डमेडलिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें।

अलका याग्निक के अनुसार नीरज मिश्रा एक बेहतरीन इंसान है बॉलीवुड में अपने कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। देश विदेश में उन्होंने हज़ारों सफल कार्यक्रम किये हैं। मेरी सुभकामनाएँ सदैब उनके व ऑक्टेव म्यूजिक के साथ है। अपने अब तक के सफर के विषय मे नीरज मिश्रा कहते हैं राजवंशी नगर में मेरा जन्म हुआ,बचपन बीता। कला के क्षेत्र में कुछ करना है ये सोच कर मुम्बई निकल गया। वहाँ पहुचने पर संघर्षों से सामना हुआ। कभी कभी आत्मविश्वास तो डगमगाया लेकिन कभी हार न माना। लगातार मेहनत कर सिर्फ अपना काम करता गया और आज आपके सामने हूँ। कोरियोग्राफर से लेकर सेलेब्रिटी मैनेजर और अब निर्माता बनने की कहानी बड़ी रोचक है। आज इतने वर्षों बाद पटना में दोस्तों व संबंधियों से मिल कर भावुक हूँ। पुराने दिन याद आने लगे हैं।

नीरज मिश्रा की म्यूजिक कम्पनी ऑक्टेव म्यूजिक बिहार के प्रतिभावान कलाकारो के लिए भी कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाली हैं। गौरतलब है कि नीरज मिश्रा बॉलीवुड कलाकार इरफान खान, विशाल शेखर,अलका याग्निक, गोविंदा, सुनीता आहूजा, कुमार शानू,शक्ति कपूर,बाबू सुप्रियो, जतिन- ललित ,आनंद मिलिंद,नीरज श्रीधर,महिमा चौधरी,स्वाति शर्मा, हिमेश रेशमिया जैसे सेलेब्रिटी के साथ काफी काम किया है। जन्मदिन के मौके पर राजीव कुमार सिंह व नीरज कुमार मिश्रा ने मिल कर एक क्षेत्रीय म्यूजिक कंपनी भोजपुरीया की घोषणा की है। जिसका मकसद लोकल टेलेंट को मौका देना है।

मीडिया संपर्क 9709058893

बॉलीवुड सेलेब्रिटी अलका याग्निक, गोल्डमेडलिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह जैसे सेलेब्रिटी जश्न में हुए शामिल